‘सिंगापुर सैलून’, अपने हुनर से पहचान बनाने की बेहद खूबसूरत कहानी

25 जनवरी 2024 को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई फिल्म “सिंगापुर सैलून” है, जो मूलतः साउथ (तमिल ) सिनेमा से है, जिसको डायरेक्टर गोकुल ने बहुत खूबसूरती से परदे पर उतारा है। “सिंगापुर सैलून” कॉमेडी और भावनात्मक प्लाट के साथ तैयार की गयी एक परिपूर्ण फिल्म है।

फिल्म एक हुनरमंद बार्बर के किरदार पर आधारित है, जिसमे उसके बचपन से लेकर जीवन के संघर्षो को दिखाया गया है , मुख्य भूमिका में आर. जे. बालाजी काथिर के किरदार में है और पूरी फिल्म इसी किरदार के इर्द गिर्द घूमती है , पहचान बनाने की संघर्ष के साथ-साथ यह फिल्म दोस्ती की भी कहानी है। फिर भी मूल रूप से यह अपने हुनर को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती एक सुन्दर फिल्म है, जो सिखाती है की अपनी पहचान कभी मत बेचो।

फिल्म के सभी किरदार अपने अभिनय को निभाने में सफल रहे है चाहे वह मीनाक्षी चौधरी हो या सत्यराज हो , यह फिल्म आपको मनोरंजन के साथ साथ कर इमोशनल भी करेगी, फिल्म की पटकथा के कारण से यह फिल्म देखने योग्य एक अच्छी फिल्म बनती है।

फिल्म का अंत ज़रूर आपको निराश कर सकता है जो की एक हलकी फुलकी मसाला फिल्म की तरह है और यही कारण रहा होगा जिस वजह से यह ओ टी टी जगत की उतनी सफल फिल्म नहीं बन पायी।

निष्कर्ष: सिंगापुर सलून जीवन से जुड़े पहलुओं पर आधारित देखने योग्य एक मनोरंजक फिल्म है , जब भी आपके पास समय हो और आप एक रिफ्रेशिंग फिल्म सर्च कर रहे हो तो आपको सिंगापुर सलून देखनी चाहिए, यह सौ फीसदी पारिवारिक फिल्म है जिसे आप बच्चो के साथ देखकर अच्छा महसूस करेंगे।

रेटिंग- 3.0 /5 स्टार

फिल्म में मुख्य भूमिकाएँ निभाने वाले कलाकार हैं:-
R.J. Balaji, Satyaraj, Meenakshi Choudhary, Lal, Kishen Das, Suresha Chandra, John Vijay

संगीत: Vivek–Mervin, Javed Riaz, Vivek Mervin
स्क्रीनप्ले : Gokul
कहानी : Gokul
निर्देशन : Gokul
निर्माण: Ishari K. Ganesh

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *